*आमंत्रण!!!*
नाटक :- देशी मूर्गी बिलायती बोल
दिनांक :- 22 नवंबर, 2017
स्थान:- कालिदास रंगालय, पटना
समय :- संध्या 7 बजे।
हमारे नाट्यदल जन-विकल्प, सीतामढ़ी के इस आगामी नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी अरुण कुमार श्रीवास्तव करेंगे। ये नाटक टैगोर की कहानी पर आधारित है, जिसका नाट्य-रूपांतरण मृत्युंजय शर्मा ने किया है। वैसे इस नाटक का मंचन छः वर्ष पूर्व कालिदास रंगालय, पटना में और पुनः दूरदर्शन के लिए भी मंचित हुई , जिसके कई प्रदर्शन भी प्रसारित हुए। ज्ञात हो कि पटना के युवा रंगकर्मी अमित को हम इस नाटक के माध्यम से श्रद्धांजलि देंगे।
ये नाटक पाश्चात्य संस्कृति के प्रति युवाओं के आकर्षण को टैगोर के नजरिये से दिखाने की हमारी कोशिश होगी। आप सभी कल सादर आमंत्रित हैं।
.........
(- राजन कुमार सिंह)
No comments:
Post a Comment