Tuesday, 10 April 2018

पूरा बिहार जगमगा उठा मार्च,2018 में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय नाटक समारोहों से / राजन कुमार सिंह

बेगुसराय, भागलपुर, पूर्णिया,  मसौढ़ी, पटना समेत कई स्थानों पर हुए जम कर मंचित हुए नाटक 


 मार्च महीने की शुरूआत ही रंगों के त्योहार होली से हुई। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय नाटकों से जगमगाता रहा बिहार का रंगमंच। ये महीना भी हाउसफुल रहा। जहाँ प्रेमचन्द रंगशाला,पटना में सोलह दिनों तक अनवरत होता रहा नाटकों का मंचन वहीं बिहार रंगमंच के तीर्थ कालिदास रंगालय में 5 मार्च को आर्ट एण्ड आर्टिस्टको, पटना ने डॉ प्रमोद कुमार सिंह लिखित प्रभात पाण्डेय निर्देशित 'सागर के किनारे' नाटक का मंचन किया। 7 को नाद, पटना द्वारा तीन दिवसीय 'नाद नाट्योत्सव' का पर्दा धमार फाउण्डेशन,पटना द्वारा 'बिहार विरासत' लोक वादन के साथ उठा ततपश्चात आयोजक दल ने डॉ अखिलेश कुमार जायसवाल लिखित मो जानी निर्देशित 'मृदंगिया', 8 को दि स्ट्रगलर्स, पटना ने कृष्ण अम्बष्ट लिखित राहुल कुमार राज निर्देशित 'बचाओ इसे' एवं एम्बिशन,पटना ने हरिशंकर परसाई लिखित बिनीता सिंह निर्देशित 'एक हसीना पाँच दीवाने', 9 को समापन रंग समूह,पटना ने मानव कॉल लिखित स्वरम उपाध्याय निर्देशित 'पार्क' के मंचन के साथ हुआ। 11 को द मिरर,पटना द्वारा रजनीश कुमार लिखित सत्यजीत केशरी निर्देशित 'वर्तमान का पोस्टमार्टम', 12 को बिस्तार,पटना ने शरद जोशी लिखित उज्ज्वला गाँगुली निर्देशित 'एक था गदहा उर्फ अलादाद खां',13 को न्यू जैसिका स्कूल ऑफ आर्ट,पटना ने भारतेन्दु हरिश्चंद्र लिखित नीरज कुमार निर्देशित 'अंधेर नगरी' का मंचन किया।इसी दिन दिनकर कला भवन,बेगूसराय में न्यू एज थियेटर एण्ड रेपट्री वर्कशॉप,बेगूसराय ने मिथिलेश्वर लिखित अवधेश सिन्हा द्वारा नाट्य रूपांतरित नाटक 'डायन' का मंचन अंकिता कुमारी के निर्देशन में किया। इधर कालिदास रंगालय में 18 को कला जागरण,पटना ने ममता मेहरोत्रा लिखित सुमन कुमार निर्देशित 'माधवी',19 को लक्ष्मी अपराजिता सेवा संस्थान, पटना ने राकेश कुमार लिखित बैधुबाला सिन्हा निर्देशित 'कटाक्ष', 20 को रंगम,पटना ने सआदत सहन मंटो लिखित संतोष कुमार उर्फ रास राज निर्देशित 'अकेली' का मंचन किया। 23 को दि स्ट्रगलर्स,पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'स्ट्रगलर्स थियेटर फेस्टिवल' का पर्दा राग,पटना द्वारा अभिषेक चौहान लिखित रानू कुमार निर्देशित 'द कुरियर मैन' के मंचन के साथ उठा। 24 को आयोजक दल ने हबीब तनवीर लिखित रोशन कुमार निर्देशित 'चरणदास चोर', समापन आयोजक दल द्वारा ही ज्या पॉल सात्रो लिखित जे एन कौशल अनुवादित रजनीश कुमार निर्देशित 'मैन विदाउट शैडो' के मंचन के साथ हुआ साथ ही आई एम ए हॉल,पटना में अभिनव आर्ट्स,पटना ने गजानन माधव 'मुक्तिबोध' लिखित सुमन कुमार द्वारा नाट्य रूपांतरित,मणिकांत चौधरी निर्देशित 'समझौता' का मंचन किया। 24 को आलय, भागलपुर ने दुर्गा बाड़ी मसाकचक,भागलपुर में स्वदेश दीपक लिखित कुमार चैतन्य प्रकाश निर्देशित 'कोर्ट मार्शल', 26 को रंगमार्च, पटना द्वारा कालिदास रंगालय में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से प्रेमचंद लिखित मृत्युंजय शर्मा द्वारा नाट्य रूपांतरित 'सुभागी' का मंचन नूपुर चक्रवर्ती के निर्देशन में हुआ। 27 मार्च (विश्व रंगमंच दिवस) को दिनकर कला भवन, बेगूसराय में मॉडर्न थियेटर फाउण्डेशन, बेगूसराय द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित सुशीला कुमारी निर्देशित 'बेटी वियोग' का मंचन अंगिका भाषा में हुआ। इसी दिन सुधांशू रंगशाला, कला भवन पूर्णिया में कला भवन, नाट्य विभाग,पूर्णिया द्वारा दो दिवसीय 'विश्व रंगमंच दिवस नाट्योत्सव 2018' का पर्दा आलय,भागलपुर द्वारा स्वदेश दीपक लिखित कुमार चैतन्य प्रकाश निर्देशित नाटक 'कोर्ट मार्शल' के मंचन से उठा। दूसरे दिन आयोजक दल ने शूद्रक लिखित अमित झा निर्देशित 'मृच्छकटिकम' के मंचन से आयोजन का समापन हुआ। पुनः कालिदास रंगालय,पटना में 28 को लोक पंच, पटना द्वारा मिथिलेश्वर लिखित मिथिलेश सिंह नाट्य रूपांतरित एवं प्रवीण कुमार निर्देशित 'नुक्कड़ के पास वाली खिड़की',29 को डॉ ज्ञान चतुर्वेदी लिखित संजय कुमार सिंह द्वारा नाट्य रूपांतरित एवं निर्देशित नाटक 'मदर इंडिया' का मंचन हुआ। 30 को श्री मति गिरिजा कुँवर उच्च विद्यालय,गाँधी मैदान, मसौढ़ी में जागृति कला मंच,मसौढ़ी,पटना द्वारा तीन दिवसीय 'मसौढ़ी नाट्य महोत्सव', के पहले दिन नाद,पटना ने डॉ अखिलेश कुमार जायसवाल लिखित मो जानी निर्देशित नाटक 'मृदंगिया', एवं सात्विक फाउन्डेशन,जहानाबाद ने हरिशंकर परसाई लिखित अंकित कुमार निर्देशित 'एक हसीना पाँच दीवाने' की प्रस्तुति की। इसके बाद मगही फ़िल्म 'देवेन मिसिर' का प्रमोशन हुआ।दूसरे दिन हमनवा,पटना ने सआदत हसन मंटो लिखित शबाना आफरीन निर्देशित 'तोहफ़ा',एवं प्रयास,पटना ने मिथिलेश सिंह लिखित एवं निर्देशित नाटक 'दशरथ माँझी' का मंचन किया। समापन रंग समूह,पटना द्वारा बिहार के लोकगीतों पर आधारित 'लोक नृत्य' की प्रस्तुति के साथ हुई। इसका संयोजन कुमार उदय सिंह ने किया। 31 को दिनकर कला भवन, बेगूसराय में नटकिया,बेगूसराय द्वारा उदय प्रकाश लिखित आलोक रंजन द्वारा नाट्य रूपांतरित एवं निर्देशित नाटक 'तिरिछ' का मंचन हुआ।
....
आलेख- राजन कुमार सिंह 



 





No comments:

Post a Comment