अन्नू प्रिया, आलोक रंजन, चन्दन कुमार, सारिका भारती और खुशबू कुमारी चयनित
चित्र साभार - राजेश राजा के फेसबुक वाल से |
बिहार के प्रसिद्ध रंगकर्मी राजेश राजा ने बताया कि बिहार से पाँच रंगकर्मियों का चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के तींनवर्षीय डिप्लोमा कोर्स वर्ष 2018-21 के लिए हुआ है. चयनित कलाकारों के नाम हैं- आलोक रंजन, अन्नू प्रिया, चन्दन कुमार, सारिका भारती और खुशबू कुमारी. सभी कलाकारों को ढेर सारी बधाइयाँ!
यह चयन दिल्ली की एक रंग-कार्यशाला में किया गया जो 26 जून से 6 जुलाई तक चली. कोर्स में पढ़ाई की शुरुआत 30 जुलाई से होने जा रहा है. गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, ओम पुरी, पंकज कपूर जैसे प्रख्यात अभिनेता यहीं से निकले हैं.
..............
पाँचों कलाकारों के चित्र यहाँ देखे जा सकते हैं-https://www.facebook.com/rajesh.raja.52090/posts/1934990233246378
नोट-
रंगकर्मियों से अनुरोध है कि वे फेसबुक, व्हाट्सएप्प
अथवा ईमेल से चयनित कलाकारों के एकल चित्र (विशेष रूप से अभिनय करते हुए) उपलब्ध कराएँ
ताकि इस पोस्ट के साथ लगाया जा सके. धन्यवाद.
एक चयनित कलाकार अन्नु प्रिया नाटक के एक दृष्य में |
No comments:
Post a Comment