Thursday 30 March 2023

इतना आसां नहीं मुम्बई में नाटक देखना!

 सलामत रहे मुम्बई का शानदार रंगकर्म



1. दो दिन पहले टिकट ले लीजिए नहीं तो रु.500- 700 से कम का मिलना मुश्किल।


2. हिंदी वाले नाटक में पसंदीदा क्लास का टिकट मुश्किल है और मराठी-गुजराती में आधा समझकर संतुष्ट रहिए।

3. नाटक किस जगह पर हो रहा है वह देखिए, 40 किमी के अंदर मिलना मुश्किल है। और वहां तक पहुंचने के लिए जाते-आते पांच-पांच बार (अक्षरशः सही) गाड़ी बदलनी होगी।

4. कोशिश कीजिए जाने-आने में तीन-तीन घंटे से कुछ कम लगे तो आप खुशकिस्मत हैं।

5. ऑडिटोरियम तक पहुंचने का नक्शा कंठस्थ होना चाहिए। वह तब होगा जब पहली और दूसरी बार देर से पहुंचने के कारण सैकड़ों का टिकट खरीदे होने के वाबजूद आप भगा दिए जाएंगे।

6. कोशिश कीजिए कि नाटक ढाई घंटे से ज्यादा का न हो और शो 9 बजे रात से पहले शुरू होनेवाला हो ताकि आप उसी दिन घर लौट पाएं।

7 . बिना फ्लैश के भी नाटक का फोटो लेंगे तो पकड़े जाएंगे और आपके मोबाइल को खंगाला जाएगा।

8. रिव्यू प्रकाशित करना मना तो वे नहीं कर सकते पर अगर आप उनकी टीम के द्वारा नियुक्त नहीं हैं तो वे आपके रिव्यू को तिरछी नजर से देखेंगे।
......
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com / hemantdas2001@gmail.com

2 comments: