Sunday, 28 October 2018

सम्पूर्ण कल्याण विकास समिति, खगौल द्वारा सहकर्मी स्व. सुनील कुमार को श्रद्धांजलि


सकविस परिवार के सदस्यों ने 321 वीं कड़ी की प्रस्तुति स्थगित करते हुए शोक सभा


शोकाकुल सकविस परिवार के सदस्यों ने 321 वीं कड़ी की प्रस्तुति स्थगित करते हुए ,शोक सभा कर स्व० सुनील कुमार को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई

खगौल। सम्पूर्ण कल्याण विकास समिति (सकविस ),खगौल की साप्ताहिक नुक्कड़ नाट्य श्रृंखला (प्रत्येक रविवार )321 वीं कड़ी की प्रस्तुति एक विशेष कारण से स्थगित की गई।

दिनांक 27.10.18 (शनिवार) को रविवार की प्रस्तुति हेतु रिहर्सल के दौरान सकविस के वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील कुमार को अचानक उच्च रक्तचाप का दौरा पड़ा, जिस कारण वो मुर्छित हो गए। उसी अवस्था में उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया। रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुनील कुमार को अ.भा.आ.सं.,(एम्स) पटना रेफर कर दिया गया। एम्स के चिकित्सकों द्वारा उपचार किए जाने के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शोकाकुल सकविस परिवार के सदस्यों ने 321 वीं कड़ी की प्रस्तुति स्थगित करते हुए ,शोक सभा कर स्व० सुनील कुमार को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई, साथ ही घोषणा की गई कि 321 वीं कड़ी की प्रस्तुति आगामी रविवार को की जाएगी।

55 वर्षीय स्व० सुनील कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे जो अभिनय के साथ - साथ गायन वादन में भी निपुण थे।लगभग 300 नुक्कड़ नाटक एवं 7 मंचिय नाटको में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। अति हंसमुख, मिलनसार स्वभाव के व्यक्तित्व ,जो बरबस ही किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेने की कला थी उनमें।स्व० सुनील कुमार के आकस्मिक निधन से सकविस परिवार को काफी क्षति हुई है।

इस दु:ख की घड़ी में पूरा सकविस परिवार कदम - कदम पर स्व० सुनील कुमार के परिवार के साथ खड़ा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिवार को आंतरिक शक्ति प्रदान करें।

शोक सभा में उपस्थित कलाकार :- विजय कुमार सिन्हा, अम्बिका प्रसाद सिन्हा, मिथिलेश कुमार पाण्डेय, इन्द्रजीत गोस्वामी, दीपनारायण शर्मा'दीपक', अमन कुमार, चन्द्रदेव प्रसाद, सूरज कुमार, प्रशांत कुमार, देवानंद, ललित किशोर प्रणामी, सागर कुमार, विजय पासवान, इन्द्रजीत गोस्वामी, मनोज मिनिस्टर, संजित कुमार गुप्ता, ज्ञानी प्रसाद आदि।

...........
आलेख- अमन राज
छायाचित्र- अमन राज
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आइडी- editorbiharidhamaka@yahoo.com


 

No comments:

Post a Comment