आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना स्मृति समारोह में पुस्तक लोकार्पण और नाटक का मंचन
सामयिक परिवेश द्वारा बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय 10वाँ प्रेमनाथ खन्ना समारोह 2025 के प्रथम दिन जिसमें मुख्य अतिथि प्रणव कुमार (IAS), सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा प्रथम दर्शक के रूप में राज्य सूचना आयुक्त ब्रिजेश मेहरोत्रा उपस्थिति रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नामचीन शायर समीर परिमल मौजूद थे । इस अवसर पर सामयिक पारिवेश की संस्थापिका एवं चर्चित साहित्यकार ममता मेहरोत्रा के संपादन में प्रकाशित लघुकथा संग्रह “कहीं धूप कहीं छाँव” का लोकार्पण किया गया। मंच संचालन ध्रुव कुमार ने किया।
उसके बाद कला जागरण संस्था द्वारा सुमन कुमार निर्देशित और ममता मेहरोत्रा की कहानी “घूस” पर आचारित नाटक का मंचन किया गया। नाट्य रूपांतरण किया था अखिलेश्वर प्रसाद सिंहा ने तथा निर्देशक थे सुमन कुमार। नाटक में जनसामान्य के दिलो-दिमाग पर काबिज़ इस धारणा को बखूबी उजागर किया गया कि बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो सकता जबकि सारे अफसर वैसे नहीं होते।
सभी कलाकारों ने प्रभावकारी अभिनय से दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ा।
.....
रपट - हेमन्त दास 'हिम'
प्रतिक्रया हेतु ईमेल आईडी - hemantdas2001@gmail.com
कलाकारों का नाम जोड़ने के लिए अधिकृत व्यक्ति ऊपर दिए गए ईमेल पर संपर्क करें.
No comments:
Post a Comment